संविधान : भारतीयों की पहचान
किसी भी राष्ट्र की शासकीय व्यवस्था का संचालन कैसे होगा? उसके नागरिकों के अधिकार और कर्तव्य क्या होंगे? यह सब जिस पुस्तक में वर्णित होता है उसका नाम है संविधान। हमने अपना संविधान बनाकर विधि सम्मत व्यवस्था स्थापित की। संविधान के चार प्रमुख स्तंभ है, व्यक्तिगत स्वायत्तता एवं स्वतंत्रता; बिना किसी भेदभाव के समानता; हमारी गरिमामयी पहचान की मान्यता; एवं निजता का अधिकार ही वे चार आधार स्तंभ हैं जिस पर भारतीय संविधान टिका है।